भाकियू भानु का जत्था बागेश्वर धाम पदयात्रा के लिए टूंडला से रवाना
दिल्ली से वृंदावन के लिए बागेश्वर धाम की पदयात्रा में शामिल होने हेतु भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) भानु का एक जत्था गुरुवार को ट्रेन से रवाना हो गया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूंडला। दिल्ली से वृंदावन के लिए बागेश्वर धाम की पदयात्रा में शामिल होने हेतु भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) भानु का एक जत्था गुरुवार को ट्रेन से रवाना हो गया। यह जत्था सात नवंबर से शुरू होकर 16 नवंबर तक चलने वाली पदयात्रा में भाग लेगा।भाकियू भानु के जिला प्रभारी शीलु सिकरवार ने बताया कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में आयोजित इस पदयात्रा में जिले के कई श्रद्धालु हिस्सा लेंगे।
गुरुवार सुबह करीब 10:45 बजे सभी श्रद्धालु टूंडला रेलवे स्टेशन पहुंचे और गोमती एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान बलवीर सिंह, शुभम जादौन, शिवा ठाकुर, अर्पित सिसोदिया, लव कुश, कर्मवीर, भूपेंद्र सिंह सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।

