बाथरूम में पानी गर्म करने वाली रॉड से करंट लगने से 16 वर्षीय आयुषी की मौत
जनपद के थाना खैरगढ़ क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में घर में पानी गर्म करने वाली रॉड से करंट की चपेट में आने से 16 वर्षीय किशोरी आयुषी शर्मा की मौत हो गई।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (मनीष राजपूत)। जनपद के थाना खैरगढ़ क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में घर में पानी गर्म करने वाली रॉड से करंट की चपेट में आने से 16 वर्षीय किशोरी आयुषी शर्मा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आयुषी मनोज शर्मा की पुत्री थी और जिस समय हादसा हुआ, घर पर अकेली थी। मृतका के फूफा प्रवीण शर्मा ने बताया आयुषी बाथरूम में पानी गर्म कर रही थी, तभी अचानक करंट लग गया।
कुछ देर बाद जब परिजन घर पहुंचे तो बाथरूम का दरवाजा खोलने पर किशोरी अचेत अवस्था में गिरी पड़ी मिली। परिजनों ने तुरंत उसे सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया परिजन शव का बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले गए ।

