एकतरफा प्यार की मांग को लेकर युवक चढ़ा टावर पर, मचा हड़कंप

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना उत्तर क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित टापा कला विभग नगर में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक प्रेमिका से शादी की जिद करते हुए मोबाइल टावर पर चढ़ गया।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित टापा कला विभग नगर में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक प्रेमिका से शादी की जिद करते हुए मोबाइल टावर पर चढ़ गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर थाना उत्तर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। युवक बार-बार अपनी प्रेमिका को मौके पर बुलाने की जिद करता रहा।

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। घटना के चलते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। फिलहाल पुलिस युवक को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक का प्रेम-प्रसंग एकतरफा था और वह इसी बात से परेशान था।

संबंधित समाचार