आगरा रोड पर बेकाबू अपाचे डिवाइडर से टकराई, एक युवक घायल

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना टूण्डला क्षेत्र के मोहम्मदाबाद कट, आगरा रोड पर गुरुवार को एक तेज रफ्तार लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। थाना टूण्डला क्षेत्र के मोहम्मदाबाद कट, आगरा रोड पर गुरुवार को एक तेज रफ्तार लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवक नसरुद्दीन, रहमान और कासिम अंसार में कासिम अंसार घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक असंतुलित होकर अचानक डिवाइडर से भिड़ गई।

जिससे टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को सड़क किनारे से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। एफएच चौकी पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को चौकी पर खड़ा कराया है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल कासिम अंसार को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है ।

संबंधित समाचार