खेत में चल रहा था जुए का खेल, थाना एका पुलिस ने मारी दबिश

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

छह गिरफ्तार, 8010 रुपये और ताश की गड्डी बरामद

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रामेन्द्र कुमार उर्फ रामू, अभिलाख सिंह, इन्द्रपाल, रामप्रकाश, शंकरलाल और राजेन्द्र सिंह के रूप में हुई है — सभी थाना एका क्षेत्र के निवासी हैं।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना एका पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने ग्राम आपुर में खेत से जुआ खेलते छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से 8010 रुपये नकद और ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रामेन्द्र कुमार उर्फ रामू, अभिलाख सिंह, इन्द्रपाल, रामप्रकाश, शंकरलाल और राजेन्द्र सिंह के रूप में हुई है — सभी थाना एका क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने मौके से मालफड़ 3780 रुपये और जामातलाशी में 4230 रुपये (कुल 8010 रुपये) बरामद किए।

पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध जुआ खेलने वालों में हड़कंप मच गया है।

संबंधित समाचार