नगला महादेव कट पर भीषण सड़क हादसा, तीन वाहन आपस में टकराए

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद के नगर टूण्डला के नगला महादेव कट पर शनिवार दोपहर को तीन वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। जनपद के नगर टूण्डला के नगला महादेव कट पर शनिवार दोपहर को तीन वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ट्रक (14 चक्का, यूपी 75 एटी 0773) और दो आयशर कैंटर (06 चक्का यूपी 83 टी 6505 और 04 चक्का यूपी 80 सीटी 0269) आपस में टकरा गए।

दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल चालक सोनवीर को एफएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पुलिस ने परिजनों को भी सूचित किया और थोड़ी देर में वे मौके पर पहुंच गए। हादसे के कारण आगरा से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाली सड़क की दो लाइनें कुछ समय के लिए बाधित रहीं।

पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को सड़क से हटा कर यातायात सुचारू कराया। अभी तक किसी और की गंभीर चोट की सूचना नहीं है, और पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।

संबंधित समाचार