भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर गुंडागर्दी का आरोप
उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की एक बार फिर खुली गुंडई सामने आई है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की एक बार फिर खुली गुंडई सामने आई है जहां एक महिला पंप संचालिका ने आरोप लगाते हुए बताया है कि मेरे जलेसर रोड चौराहे फिरोजाबाद स्थित गणपति पेट्रोल पंप पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वयं आकर मेरे पंप मैनेजर गोविंद गुप्ता को डंडे से पीटा।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मेरा प्राइवेट टॉयलेट को यूज करने लगे तो मैनेजर गोविंद गुप्ता ने विरोध किया जिसपर उन्होंने गालीगलोज करते हुए पंप मैनेजर के साथ मारपीट कर दी साथ ही आरोप लगाया कि आए दिन मेरे पंप पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी गुंडागर्दी करते हैं और चौथ वसूली की बात करते हैं न देने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अपमानित किया जाता है।
इस तरह से तो मैं अपना पंप चलाने में असमर्थ हूं मेरी उच्च अधिकारियों से मांग है कि ऐसे दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें जिससे प्रदेश सरकार की छवि धूमिल ना हो जिस तरह से योगी सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए तथा व्यापारियों के व्यापार की वृद्धि के लिए अपनी नैतिक जिम्मेदारी को पूरा कर रही है वहीं भारतीय किसान यूनियन सरकार की छवि को धूमिल करने का काम कर रही है।
जिसपर कार्यवाही होनी चाहिए। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु पर गुंडागर्दी का आरोप लगा हो पूर्व में विधायक से लेकर दरोगा , इंस्पेक्टर, सीएमओ यहां तक की सरकार के नेताओं मंत्रियों तक को गाली गलौज करने तथा काफी जगहों पर अभद्रता करने गुंडागर्दी करने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर हो चुके हैं लेकिन आखिर सरकार तथा प्रशाशन द्वारा क्यों कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती है ।

