कोटकी में आयोजित हुआ पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

ग्राम कोटकी में पशुपालन विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। ग्राम कोटकी में पशुपालन विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। शिविर में लगभग 800 पशुओं का पंजीकरण किया गया।

पशु चिकित्सकों द्वारा पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने वाले उत्पाद एवं आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। इस अवसर पर विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने कहा कि प्रदेश सरकार पशुपालकों के हित में अनेक योजनाएं संचालित कर रही है, जिनका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँच रहा है।

उन्होंने बताया कि नंदनी योजना के तहत गाय पालन हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही बकरी एवं सूकर पालन योजनाएं भी चल रही हैं, जिनसे ग्रामीणों की आमदनी में वृद्धि हो रही है।उन्होंने पशुपालकों से आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ।

 शिविर में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्वजीत सिंह, भाजपा नेता रामतीर्थ सिंह चक, बीडीओ प्रभात रंजन, गौसेवक लोकेंद्र सिंह पोनियां, दुष्यंत जादौन, एवं डिप्टी सीवीओ डॉ. सत्येंद्र कुमार निगम सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Read More मतदाता सूची अद्यतन में उत्कृष्ट योगदान के लिए तीन बीएलओ सम्मानित

संबंधित समाचार