गौमांस की तस्करी का भंडाफोड़, आरोपी भागे, हिंदू बहुल क्षेत्र में गौमांस की तस्करी से मचा हड़कंप

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम बीजना निवासी अंकित शर्मा पुत्र किशन कुमार शर्मा ने थाना प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक को प्रार्थना पत्र देकर बताया।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम बीजना निवासी अंकित शर्मा पुत्र किशन कुमार शर्मा ने थाना प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बुधवार की शाम लगभग 8:30 बजे वह अपने साथी अनुज ठाकुर पुत्र अरविंद्र पाल के साथ खानपुर से बीजना मार्ग पर टहल रहा था। जब दोनों पीतल फार्म के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि फार्म की ओर आने वाले कच्चे रास्ते से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आ रहे थे।

मोटरसाइकिल चला रहा युवक विक्की पुत्र गजराम उर्फ फक्कर था, जबकि उसके पीछे बैठा युवक सचिन पुत्र मित्रपाल दो कट्टे (थैले) पकड़े हुए था। अंकित के अनुसार, जब दोनों ने उन्हें देखा तो घबराहट में एक कट्टा नीचे गिर गया। इस पर जब अंकित ने पूछा कि कट्टे में क्या है, तो दोनों युवक मोटरसाइकिल गिराकर भागने लगे। अंकित और अनुज ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने उनसे मारपीट की और मौके से फरार हो गए।

बाद में जब गिरा हुआ कट्टा खोला गया, तो उसमें गौवंशीय मांस व अवशेष पाए गए। इसके बाद दोनों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों विक्की पुत्र गजराम उर्फ फक्कर और सचिन पुत्र मित्रपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

संबंधित समाचार