दहेज की अतिरिक्त मांग, पति ने दे दिया तीन तलाक पांच पर मुकदमा 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

भोजपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मौहल्ला बगियावाला निवासी शमा परवीन का निकाह 14 वर्ष पहले टांडा रामपुर के मुकीम से मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था। पीड़िता के मुताबिक, शादी के बाद से ही पति, सास और ससुर दो लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते रहे।

विरोध करने पर उसे मारपीट, गला दबाकर हत्या की धमकी और घर से निकाल देने जैसी यातनाएं दी जाती थीं। शमा ने बताया कि लगभग एक माह पहले जब वह अपने किराए के कमरे में अकेली थी, तभी उसके देवर मोबीन और मुस्तकीम गलत नीयत से कमरे में घुस आए और उसे पकड़कर जबरदस्ती करने की कोशिश की। उसके शोर मचाते ही दोनों धमकी देते हुए फरार हो गए।

 जब पीड़िता ने यह बात अपने पति को बताई, तो उसने कार्रवाई करने के बजाय उसे तीन तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया। पीड़िता ने अब भोजपुर थाने में तहरीर देकर ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार