नशे के तस्कर को पुलिस ने दबोचा, 63 नशीले इंजेक्शन व 17 संदिग्ध मोबाइल बरामद

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान के तहत थाना मैनाठेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान के तहत थाना मैनाठेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गश्त और चेकिंग के दौरान एक नशे के तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी बिलारी एवं प्रभारी निरीक्षक थाना मैनाठेर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पकड़ा गया अभियुक्त दानिश पुत्र शाबिर निवासी ग्राम घनसूरपुर थाना एचोडा कम्बोह जनपद सम्भल बताया गया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के पास से 63 नशीले इंजेक्शन, 14 सिरेंज, 17 संदिग्ध मोबाइल फोन तथा एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना मैनाठेर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है और बरामद मोबाइल फोनों की जांच भी की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी किन-किन लोगों से संपर्क में था और नशे के कारोबार का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है।

संबंधित समाचार