पुलिस का बड़ा खुलासा : गौवंशीय तस्कर गिरोह का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
मुरादाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देश पर चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत भोजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के कुशल नेतृत्व में बुधवार को एक महत्वपूर्ण सफलता दर्ज की है।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। मुरादाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देश पर चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत भोजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के कुशल नेतृत्व में बुधवार को एक महत्वपूर्ण सफलता दर्ज की है। पुलिस ने गौ-तस्करी में लिप्त एक सक्रिय गिरोह के वांछित सदस्य को गिरफ्तार कर नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है। पुलिस के अनुसार, 16 नवंबर को भोजपुर थाना क्षेत्र में गौवंश की अवैध ढुलाई और तस्करी करने वाले एक संगठित गिरोह की गतिविधियों की पुष्टि होने पर गैंग चार्ट तैयार कर मुकदमा दर्ज किया गया था।
बताया जाता है कि यह गिरोह लंबे समय से अवैध तरीके से गौवंश का परिवहन कर मोटी कमाई कर रहा था। इसी श्रृंखला में पुलिस टीम ने जुनैद पुत्र भूरा, निवासी मोहल्ला गुलाबबाड़ी, भोजपुर, को धरदबोचा। और जेल भेज दिया आरोपी पर पहले भी गौ-तस्करी और संबंधित मामलों में संलिप्त रहने के आरोप हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है। आगामी दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

