ट्रक की टक्कर से प्राइमरी टीचर की मौत, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे शिक्षक व संभ्रांत व्यक्ति

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मैनाठेर कोतवाली क्षेत्र के गांव डींगरपुर के निकट दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। मैनाठेर कोतवाली क्षेत्र के गांव डींगरपुर के निकट दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार गांव मिलक गुरेर निवासी राजवीर सिंह पुत्र ओम प्रकाश, जो गांव के ही प्राइमरी स्कूल में प्रधानाचार्य पद पर तैनात थे। बाइक से डींगरपुर से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कुंदरकी-डींगरपुर रोड पर हबीबी इंटर कॉलेज के पास उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी, कि शिक्षक राजवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और कुंदरकी-डींगरपुर रोड पर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए और आक्रोश व्यक्त करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है।

यह पूरी घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें ट्रक की टक्कर लगने के बाद का दृश्य दिखाई दे रहा है। पुलिस फुटेज के आधार पर ट्रक और उसके चालक की तलाश में जुट गई है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। बताया गया कि मृतक सात भाई-बहनों में पांचवें नंबर के थे जो अपने पीछे तीन बेटियों को छोड़ गए हैं।

शुक्रवार की दोपहर जैसे ही शिक्षक राजवीर का शव उसके गांव पहुंचा गांव में कोहराम मच गया। घटना से आहत हुए पत्नी सुमन माँ सुनेरी देवी व बहन और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शिक्षक राजवीर सिंह के शव का ग़मगीन माहौल मे अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Read More मूकबधिर वाहन चालकों के लिए जागरूकता रैली, विशेष स्टीकर बांटे

संबंधित समाचार