वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का लोकार्पण, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के कर-कमलों द्वारा शनिवार को राष्ट्र की गतिशीलता और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करते हुए
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के कर-कमलों द्वारा शनिवार को राष्ट्र की गतिशीलता और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करते हुए 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का लोकार्पण किया गया। इसी श्रृंखला में मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर लखनऊ से सहारनपुर तक संचालित वंदे भारत एक्सप्रेस का मुरादाबाद शहर विधायक रितेश गुप्ता ने भव्य स्वागत कर आगे की यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर शहर विधायक ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सुरक्षित, तेज़ और आरामदायक यात्रा प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज भारत रेल नेटवर्क के स्वर्ण युग की ओर अग्रसर है। जहाँ विकास की पटरियाँ आत्मनिर्भरता और नवाचार की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही हैं।
मुरादाबाद सहित पूरे प्रदेश के लिए यह गौरव और विकास का क्षण है, जो प्रदेश की आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। साथ में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं उत्तरप्रदेश विधानपरिषद में सदस्य सत्यपाल सिंह सैनी,सांसद श्रीमती रुचि वीरा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शैफाली, ए.डी.आर.एम श्री पारितोष गौतम जी उपस्थित रहे।

