टूंडला रेलवे स्टेशन बना “विज्ञापन चौक” – स्टेशन बोर्ड पर छाए राजनीतिक और धार्मिक फ्लेक्स
शहर का गौरव कहलाने वाला टूंडला रेलवे स्टेशन अब सूचना बोर्ड से ज्यादा विज्ञापन बोर्ड बन गया है।
नेशनल एक्सप्रेस, टूंडला (रामपाल चौधरी)। शहर का गौरव कहलाने वाला टूंडला रेलवे स्टेशन अब सूचना बोर्ड से ज्यादा विज्ञापन बोर्ड बन गया है। स्टेशन परिसर में लगा मुख्य सूचना बोर्ड, जो यात्रियों को स्टेशन की जानकारी देने के लिए है, आजकल राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के फ्लेक्स पोस्टरों से पटा हुआ है।
इन बोर्डों पर नगर के विभिन्न राजनीतिक दलों, धार्मिक आयोजनों, जागरणों और कार्यक्रमों के विज्ञापन हर वक्त चिपके रहते हैं। इससे यात्रियों को स्टेशन की जानकारी पढ़ने में दिक्कत होती है, कई तो गलत दिशा में चले जाते हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार रास्ता भटकने वाले यात्री असामाजिक तत्वों के शिकार भी हो चुके हैं।
यात्रियों की असुविधा और सुरक्षा खतरे में है, लेकिन रेल प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। नगर के ही कुछ जनप्रतिनिधियों ने इस पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि —“यह बोर्ड रेलवे स्टेशन की सूचना के लिए है, न कि राजनीतिक या धार्मिक विज्ञापनों के प्रदर्शन के लिए।
प्रशासन को तत्काल इन फ्लेक्स बोर्डों को हटाना चाहिए।” यात्रियों की मांग है कि रेलवे प्रशासन तत्काल इन विज्ञापन फ्लेक्स को हटवाकर बोर्ड की मूल स्थिति बहाल करे, ताकि स्टेशन की पहचान और यात्री सुविधा दोनों सुरक्षित रह सकें।

