बांका के अमरपुर में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास, मंत्री जयंत राज बोले-2005 के बाद बिहार ने पकड़ी विकास की नई दिशा

भवन निर्माण मंत्री सह स्थानीय विधायक जयंत राज ने बांका जिले के अमरपुर में करोड़ों रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, बिहार/बांका। भवन निर्माण मंत्री सह स्थानीय विधायक जयंत राज ने बांका जिले के अमरपुर में करोड़ों रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।इस अवसर पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री जयंत राज ने कहा कि 2005 के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई दिशा पकड़ी है और राज्य काफी विकसित हुआ है।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा,स्वास्थ्य, सड़क और सिंचाई के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा शुरू की गई अधिकांश योजनाओं का लाभ अब ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच रहा है।
जयंत राज ने आगे कहा,अब जो कार्य बाकी हैं,उन्हें भी जल्द पूरा किया जाएगा।हमारा लक्ष्य है कि विकास की रोशनी राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन मौजूद थे।