शिकोहाबाद के स्टेशन रोड़ का भीषण जाम लोगों के लिए बना मुसीबत
नवंबर माह को यातायात माह कहा जाता है, इस समय यातायात माह ही चल रहा है, लेकिन शिकोहाबाद शहर में जाम लगना आमबात हो चुकी है।
नेशनल एक्सप्रेस, शिकोहाबाद। नवंबर माह को यातायात माह कहा जाता है, इस समय यातायात माह ही चल रहा है, लेकिन शिकोहाबाद शहर में जाम लगना आमबात हो चुकी है। आएदिन जाम की स्थिति पैदा हो रही है। ये स्थिति विकराल होती जा रही है। सोमवार काे दोपहर के समय नगर के स्टेशन रोड पर भीषण जाम लगा रहा । लोग करीब आधा घंटे से अधिक समय तक इस जाम के बीच जूझते नजर आए।
स्थिति यह थी कि लोगों को पैदल भी निकलने की जगह नहीं मिल पा रही थी। इधर स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों को भी जाम में फंसा देखा गया, तथा स्कूली गाड़ियां भी इसमें फांसी हुई नजर आ रही थी। वहीं बाजार में भी बीच बीच में देखने को मिली । इधर पुलिस को जाम की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे तथा जाम को खुलवाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा । वहीं दो दिन पहले किसान नेताओं ने जा की समस्या तथा बुध बाजार को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर डीएम, एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपे थे ।
शिकोहाबाद नगर में जाम की वजह आम बात हो चुकी है । आए दिन बाजार तथा स्टेशन रोड पर जाम देखने को मिल रहा है है । यातायात माह होने के बाद भी जाम लग रहा है । सोमवार को स्टेशन रोड पर दोपहर करीब दो बजे भीषण जाम लग गया है। स्थिति यह थी कि रोड पर लोग पैदल भी नहीं निकल पा रहे थे। वहीं एंबुलेंस भी जाम में फंसी नजर आई।
स्टेशन रोड पर दोपहर में स्कूलों की छुट्टी के बाद स्कूली बसें भी इस जाम में फंसी दिखाई दी। जाम के चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पिछले दो दिन यातायात पुलिस का एक सिपाही तहसील तिराहा के निकट नजर आए थे, उस समय कुछ राहत मिली। लेकिन सोमवार को पुलिस की गैरमौजूदगी के जाम लग गया।
लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि जाम की समस्या से निपटने के लिए स्टेशन रोड पर दोपहर के वक्त पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए तथा पालीवाल चौराहे पर भी पुलिसकर्मी खड़े किए जाएं , क्योंकि यहीं पर जबसे ज्यादा विकराल स्थिति पैदा होती है।
स्कूली बस आदि निकलने के समय जाम लगता है । वहीं शहर में बेरोकटोक घूमने वाले ई रिक्शा पर अंकुश लगाने के लिए बाजार में विभिन्न गलियों पर भी होमगार्ड या पुलिस के सिपाही लगाए जाएं क्योंकि गलियों से ई रिक्शा निकलकर बाजार में आ रहे है ।

