22 विद्युत चोरों के खिलाफ अभियोग दर्ज 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

तहसील क्षेत्र के एका में अधिशासी अभियंता जसराना राहुल सिंह के निर्देशन पर एका में संयुक्त रूप से विद्युत चेकिंग की गई विद्युत चेकिंग से हड़कंप मच गया।

नेशनल एक्सप्रेस, जसराना। तहसील क्षेत्र के एका में अधिशासी अभियंता जसराना राहुल सिंह के निर्देशन पर एका में संयुक्त रूप से विद्युत चेकिंग की गई विद्युत चेकिंग से हड़कंप मच गया जिसमें एका क्षेत्र में आने वाले गांव जेडा , केलई आपुर सहित एका में सघन चेकिंग की गई चेकिंग में 22 विद्युत चोरों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया वही एक उपभोक्ता का विद्युत भार को बढ़ाया गया।

विद्युत चेकिंग में विद्युत उपकेंद्र सहायक अभियंता जसराना टाउन बलराम सिंह,जसराना रूरल संजीव कुमार, पाडम पवन कुमार, एका अजय कुमार ,उड़ेसर देश दीपक , पेड़ त नमेंद्र कुमार ,फरिहा विपिन कुमार , खैरगढ़ लोकेंद्र कुमार सहित लाइनमैन अंकित दीक्षित विनय कुमार हेमंत सिंह सौरभ कुमार योगेश कुमार उपस्थित थे

संबंधित समाचार