बैठक के दौरान हुई विकास कार्याें को लेकर चर्चा
ब्लॉक कार्यालय में बीडीओ की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत सदस्यों, सचिवों की बैठक हुई।
नेशनल एक्सप्रेस, जसराना (छुट्टन खान)। ब्लॉक कार्यालय में बीडीओ की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत सदस्यों, सचिवों की बैठक हुई। बैठक के दौरान गांवों में होने वाले विकास कार्याें को लेकर चर्चा की गई। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। अधिकारियों ने समस्याओं के निस्तारण का वायदा किया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख संध्या लोधी ने की।
बैठक के दौरान ब्लॉक प्रमुख संध्या लोधी ने कहा प्रदेश एवं केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर संकल्पित हैं। मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्यों से गांवों में मौजूद समस्याओं एवं संभावित विकास कार्याें को लेकर चर्चा की गई। अधिकांश क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने गलियों के निर्माण के साथ ही पानी एवं जलभराव की समस्या से अवगत कराया।
ब्लॉक प्रमुख ने कहा प्रस्ताव बनाकर दें, आगामी कार्ययोजना में शामिल कर समस्याओं को दूर किया जाएगा। बैठक के दौरान आने वाली अन्य समस्याओं को बीडीओ नवीन कुमार के साथ ग्राम विकास अधिकारी, ब्लॉक के कर्मचारी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

