कृषि अधिकारी की अपील: फसल के लिए सभी पोषक तत्वों का संतुलित प्रयोग करें
जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से फसलों में संतुलित उर्वरक उपयोग करने की अपील की है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से फसलों में संतुलित उर्वरक उपयोग करने की अपील की है। वैज्ञानिकों के अनुसार, यूरिया और डीएपी से केवल नत्रजन और फॉस्फोरस ही प्राप्त होते हैं, इसलिए पोटास, कैल्शियम, सल्फर, मैग्नीशियम और सूक्ष्म पोषक तत्वों का भी वैज्ञानिक सुझाई गई मात्रा के अनुसार प्रयोग जरूरी है।
किसान अपनी मिट्टी की जाँच कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार उर्वरक लगाएँ। खड़ी फसलों में नैनो यूरिया और नैनो डीएपी से नत्रजन व फॉस्फोरस का सस्ता और प्रभावी स्रोत उपलब्ध है। इफको द्वारा तीन ड्रोन उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे बड़े खेतों में भी छिड़काव आसानी से और कम समय में हो रहा है।

