सुहागनगर में सड़क सुरक्षा का संदेश – यातायात पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

यातायात माह नवम्बर 2025 के तहत मंगलवार को सुहागनगर में पुलिस ने सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए व्यापक यातायात जागरूकता अभियान चलाया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। यातायात माह नवम्बर 2025 के तहत मंगलवार को सुहागनगर में पुलिस ने सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए व्यापक यातायात जागरूकता अभियान चलाया। यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक यातायात की अगुवाई में आयोजित किया गया।

अभियान के दौरान यातायात पुलिस टीम ने क्षेत्रवासियों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई और उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग के महत्त्व से अवगत कराया। लोगों को हेलमेट व सीट बेल्ट के नियमित प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से दूरी, गति सीमा का पालन, गलत दिशा में वाहन न चलाने और लेन अनुशासन का पालन करने की अपील की गई।

पुलिस टीम ने पंपलेट, बैनर, पोस्टर, रैली और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों में सड़क सुरक्षा की अलख जगाई। अभियान का उद्देश्य यह संदेश देना था कि—सुरक्षा आपकी, जिम्मेदारी हमारी, सड़क पर सावधानी ही जीवन की गारंटी!

फिरोजाबाद पुलिस का यह प्रयास लोगों में यातायात अनुशासन और जिम्मेदार नागरिकता की भावना को प्रोत्साहित करता दिखाई दिया।

Read More अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर खेलकूद व संस्कृति कार्यक्रम

संबंधित समाचार