उर्वरक की दुकानों के निरीक्षण के दौरान 7 विक्रेताओं को नोटिस और 2 लइसेंस निलंबित
जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में सुमित कुमार चौहान जिला कृषि अधिकारी फिरोजाबाद द्वारा तहसील फिरोजाबाद क्षेत्र अंतर्गत उर्वरक की दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया ।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधर)। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में सुमित कुमार चौहान जिला कृषि अधिकारी फिरोजाबाद द्वारा तहसील फिरोजाबाद क्षेत्र अंतर्गत उर्वरक की दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया , निरीक्षण के दौरान उर्वरकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए तीन उर्वरक नमूने गृहित किए गए l
रेट स्टॉक बोर्ड प्रदर्शित न करने, स्टॉक एवं विक्रय पंजिका अद्यतन ना रखना, तथा खतौनी प्राप्त कर उसका अंकन बिक्री पंजिका में सही प्रकार से न करने व उनका उचित रखरखाव न करने के कारण शीला खाद एजेंसी असन चौराहा, सुमन खाद एवं बीज भंडार फिरोजाबाद, बांके बिहारी खाद भंडार जलेसर रोड बछगांव, यादव खाद भंडार गोंछ का बाग नारखी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
तथा विक्रेता अजय प्रताप सिंह द्वारा अपने दोनों प्रतिष्ठानों आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र तथा कृषि विकास केंद्र बछगांव की दुकानों जो की एक दूसरे के बगल हैं में आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र का उर्वरक कृषि विकास केंद्र मे रखने पर दोनों दुकानों के लाइसेंस को अग्रिम आदेश तक निलंबित किया गया है।
विष्णु शंकर अपर जिला कृषि अधिकारी फिरोजाबाद द्वारा शिकोहाबाद क्षेत्र में मैo कृष्ण खाद भंडार माधोगंज, सियाराम खाद बीज भंडार, राधिका खाद बीज भंडार माधोगंज का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान अभिलेख अपूर्ण पाए जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
वहीं उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी द्वारा राजा का ताल क्षेत्र मे और एस ऍम एस ब्रजेश कुमार द्वारा सिरसागंज क्षेत्र मे निरिक्षण किया गया और कार्यवाही अमल में लाई गईं ।

