राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं सड़क पर बैठी, रो-रोकर बताया अपना दर्द

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना क्षेत्र में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नगला बल्ल की छात्राएं अध्यापकों की कमी को लेकर गुरुवार को आक्रोष में दिखाई थी

नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज (पवन शर्मा)। थाना क्षेत्र में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नगला बल्ल की छात्राएं अध्यापकों की कमी को लेकर गुरुवार को आक्रोष में दिखाई थी और सड़क पर बैठकर अपना रो-रो कर दर्द वया किया । 3 नवंबर 2025 को छात्राओं ने सड़क पर जाम लगाकर अध्यापकों की मांग की थी, लेकिन उच्च अधिकारियों ने छात्राओं की समस्याओं को संज्ञान में नहीं लिया।

इसी के चलते गुरुवार को छात्रों में आक्रोश पैदा हो गया और उन्होंने सड़क पर बैठकर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे की बाजी की। विद्यालय की छात्राओं ने बताया कि दो अध्यापकों के सहारे विद्यालय चल रहा है।2 महीने बाद हम लोगों की बोर्ड परीक्षा है। पढ़ाई को लेकर हम सभी को चिंता सता रही है। अध्यापकों की कमी को लेकर छात्राओं ने इस तरह रुधन किया कि राहगीरों के आंसू टपकने लगे।

प्रधानाचार्य सरिता सिंह के समझने के बाद छात्राएं विद्यालय में चली गई, लेकिन उन्होंने अपना धरना जमीन पर बैठकर विद्यालय के अंदर शुरू कर दिया सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सिरसागंज अनिवेश कुमार सिंह के समझने के बाद छात्रों ने धरना समाप्त किया।

संबंधित समाचार