हिंदी के प्रति सजग और समर्पित है सरकार : पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी वर्ष के उपलक्ष में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि भाषा की समृद्धि को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।
नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज (पवन शर्मा)। हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी वर्ष के उपलक्ष में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि भाषा की समृद्धि को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। क्षेत्रीय भाषाओं के साथ-साथ हिंदी के प्रति सरकार पूरी तरह से सजग और समर्पित है।
उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान एवं नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के संयुक्त तत्वाधान में सिरसागंज के गुंजन रिजॉर्ट मे दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जानी जाती है, पत्रकार का कार्य चुनौतियों से भरा है।
आज के डिजिटल युग में चुनौतियों की मात्रा निरंतर बढ़ रही है। इसके बाद भी पत्रकार अपने कार्य को जारी रखे हुए हैं। ऐसे में हिंदी पत्रकारिता के माध्यम से भाषा की शुचिता पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। श्री सिंह , उमापति दीक्षित , रामसनेही लाल शर्मा यायावर, प्रोफेसर कांति शर्मा, डॉ संध्या द्विवेदी, अधिवक्ता अनूप चंद जैन आदि विद्वानों ने भी संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख कमलेश राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष रंजना सिंह आदि ने अपने विचार रखे। इस दौरान पूर्व चेयरमैन राम प्रकाश अग्रवाल, अतुल फ़रसैया, राकेश नारायण मित्तल, श्याम कुमार गुप्ता, राजीव दोनेरिया, मुकेश कुमार गुप्ता, प्रवीण सिंह, गजेंद्र सिंह, शैलेश मिश्रा, धर्मेंद्र दुबे, बृजेश सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, योगेश गुप्ता, अनिल मिश्रा, अशोक दीक्षित, सुनील यादव, विपिन शिवहरे, दिलीप सिंह, प्रदीप सिंह, धर्मेंद्र सिंह, देश दीपक गुप्ता, अंशुल खंडेलवाल, नगर अध्यक्ष ज्योति गुप्ता, केशव गुप्ता, सागर गुप्ता आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।