लंका विजय के बाद सीता लक्ष्मण सहित अयोध्या लौटे श्री राम

कस्बा सासनी में आदर्श श्री रामलीला का आयोजन मानस कला मंच के तहत श्री हरिगोपाल गुप्ता के निर्देशन में किया जा रहा है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, हाथरस। कस्बा सासनी में आदर्श श्री रामलीला का आयोजन मानस कला मंच के तहत श्री हरिगोपाल गुप्ता के निर्देशन में किया जा रहा है। श्री रामलीला मैदान में चल रहे आदर्श श्री रामलीला मंचन में रावण वध और लंका विजय के बाद सुग्रीव को लंकापति बनाया गया और श्री राम लक्ष्मण एवं सीता श्री हनुमान जी सेना सहित अध्योध्या लौटकर आना आदि लीलाओं को रोचक मंचन किया गया। शुक्रवार को श्री रामलीला मंचन में रावण वध और लंका विजय के बाद लक्ष्मण जी द्वारा रावण के भाई विभीषण का राज्याभिषेक किया।
तत्पश्चात श्री राम सीता और लक्ष्मण अध्योध्या के लिए लौटे, जहां श्री राम और भरत ही का मिलाप हुआ। दोनों भाईयों ने एक दूसरे को गले लगाकर अपना स्नेह प्रकट किया, इस दौरान दोनों भाईयों तथा मौजूद अयोध्यावासियों के नेत्रों से खुशी की अश्रुधारा बहने लगी। श्री राम जी को महलों में ले जाया गया, जहां उनके राजतिलक की तैयारियां शुरू की गई।
लीला मंचन के दौरान पंडित प्रकाश चंद शर्मा, डॉक्टर लोकेश शर्मा, लीलाधर शर्मा, रामनिवास शर्मा, कांता प्रसाद, संजय उपाध्याय, अविनाश तिवारी, सुधीर अग्रवाल, सुनील वार्ष्णेय, प्रदीप गुप्ता, बृजेश कुमार शर्मा, प्रमोद गर्ग, आदि मौजूद थे। वहीं सुरक्षा की कमान प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह, क्राईम इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, तथा कस्बा इंचार्ज मय फोर्स के संभाले हुए थे।
सफाई व्यवस्था के लिए नगर पंचायत के सफाई योद्धा मौजूद थे।श्री रामलीला कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि शनिवार दिनांक चार अक्टूबर को कस्बा के अयोध्या चैक में श्री राम का राज्याभिषेक लीला का मंचन किया जाएगा।