कानपुर में कंस्ट्रक्शन कंपनी हेवेन बिल्ड जोन के खिलाफ आसान किस्तों में प्लॉट देने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने का आरोप

करीब 30 लोगो ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, कानपुर (उत्कर्ष सिंह)। आसान किस्तों में प्लॉट देने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने का आरोप लगाकर आज करीब 30 लोग पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कंस्ट्रक्शन कंपनी हेवेन बिल्ड जोन के खिलाफ पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। उन्होंने कहा कि आसान किस्तों में प्लॉट का झांसा देकर कंपनी मालिकों ने लाखों रूपए ले लिए, लेकिन रजिस्ट्री नहीं की जा रही।
ऑफिस जाकर पैसा वापस मांगने पर कर्मचारियों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। पीड़ितों का आरोप है कंपनी ने करीब 100 लोगों के साथ 2.5 करोड़ का फ्रॉड किया है। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच डीसीपी साउथ को सौंपी है।
पीड़ित बोले- करीब 100 लोग ठगी के शिकार
बाबूपुरवा निवासी मो.अफसर ने बताया कि हेवेन बिल्ड जोन नाम की कंस्ट्रक्शन कंपनी पहले हूलागंज में खुली थी, फिर किदवई नगर में ऑफिस खोला गया था। कंपनी के लोगों ने आसान किस्तों में प्लॉट देने का वादा कर लोगों से करीब ढाई करोड़ रुपए ले लिया।
सालों तक कंपनी की ओर से न तो कब्जा दिया गया और न ही रजिस्ट्री की गई। कंपनी अधिकारी जल्द ही कब्जा देने का आश्वासन देकर उन्हें सालों से टरका रहे है। वहीं पीड़िता हलीमा खातून ने बताया कि उन्होंने प्लॉट के नाम पर करीब 12–13 सालों से लगभग 30 लाख रूपए जमा कर चुकी हैं।
जांच कर कार्रवाई की दिया आश्वासन
लेकिन अब तक उनके प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं की गई। पीड़िता ने बताया कि कंपनी अधिकारियों के झांसे में आकर अपने रिश्तेदारों का भी पैसा इंवेस्ट करा दिया। पीड़ितों की शिकायत सुनने के बाद पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी को जांच सौंपी। स्टाफ अफसर राजेश पांडेय ने बताया कि शिकायत सामने आई है, मामला थाना बाबूपुरवा का है, जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।