चौकीदार को टक्कर मारने पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण नूर हसन ने थाना प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक भोजपुर को तहरीर देकर बताया कि उनके पिता ऐजाज पुत्र ईवज निवासी ग्राम सिरसवा गौड थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद गुलाम साबिर के गोदाम पर चोकीदार है।
नेशनल एक्सप्रेस संवाददाता (मुरादाबाद)। भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण नूर हसन ने थाना प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक भोजपुर को तहरीर देकर बताया कि उनके पिता ऐजाज पुत्र ईवज निवासी ग्राम सिरसवा गौड थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद गुलाम साबिर के गोदाम पर चोकीदार है।
बृहस्पतिवार को समय करीब सुबह सात बजे गोदाम से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही टाण्डा रोड पर पुलिस चौकी के पास आये तो टाण्डे की तरफ से आ रहे डम्पर के चालक ने लापरवाही व तेजी से चलाते हुए। मेरे पिता के जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मेरे पिता गम्भीर रुप से घायल हो गये।
चालक ने जब टक्कर मारी तो मौके पर मौजूद अब्दुल कादिर पुत्र कल्वे अली ने देखा और प्रार्थी की सूचना दी। जब अपने पिता को इलाज के लिये अस्पताल लेकर गया। इलाज के दौरान पिता की एक टांग डाक्टर साहब ने काट दी। ओर जिनका इलाज आर आर हेल्थ केयर मुरादाबाद दिल्ली रोड पर चल रहा है।
डम्पर पुलिस चौकी सिरसवा गौड की पुलिस की सुपुर्दगी में खड़ा है। अपने पिता के इलाज में लगे होने के कारण रिपोर्ट लिखाने नही आ सका था। भोजपुर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

