ठीकरी गांव में क्रिकेट विवाद ने लिया हिंसक रूप, दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

नईम पुत्र सखावत की शिकायत पर गुफरान के खिलाफ घर में घुसकर उसकी बेटी से छेड़छाड़ करने और शाकिर, रहमत अली, अख्तर अली, रेहान, नक्शे व फरमान के खिलाफ मारपीट, पथराव और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव ठीकरी में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चल गए और घरों में घुसकर मारपीट शुरू हो गई। स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब दोनों पक्षों ने पुलिस की मौजूदगी में ही छतों पर चढ़कर एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया।

इस घटना में दोनों ओर से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम ने किसी तरह बवाल कर रहे लोगों को खदेड़ा, लेकिन उसके बाद भी तनाव बना रहा। बाद में चौकी प्रभारी के पहुंचने पर स्थिति पर काबू पाया गया। घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराया। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को गांव के ही मैदान में क्रिकेट खेलते समय सानिव और गुफरान के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया, लेकिन बाद में दोनों ने अपने-अपने परिजनों को यह बात बताई, जिसके बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया। कुछ ही देर में दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे के घरों में घुसकर मारपीट करने लगे। इसके बाद छतों से पथराव शुरू हो गया। पुलिस ने शाकिर पुत्र अकबर की तहरीर पर नईम, अय्यूब, शाने आलम, साजिद, सैफ अली, सानिव महबूब और फैजान के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, पथराव और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

वहीं, दूसरी ओर नईम पुत्र सखावत की शिकायत पर गुफरान के खिलाफ घर में घुसकर उसकी बेटी से छेड़छाड़ करने और शाकिर, रहमत अली, अख्तर अली, रेहान, नक्शे व फरमान के खिलाफ मारपीट, पथराव और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है।

संबंधित समाचार