मच्छरों की बढ़ती तादात, एंटी लार्वा का नहीं हुआ छिड़काव

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

भोजपुर स्वच्छ भारत अभियान के तहत जहां सरकार ने साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए हैं।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। भोजपुर स्वच्छ भारत अभियान के तहत जहां सरकार ने साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। वहीं नगर पंचायत भोजपुर धर्मपुर के विभिन्न मौहल्ला, वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव न होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी समय से एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं हुआ है, इससे लगातार बीमारियां पनप रही है।

जिससे डेंगू,मलेरिया चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों का होने का खतरा बढ़ रहा है, जिसके चलते नगर पंचायत के लोगों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। एंटी लार्वा को नष्ट करने के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव और नगर के विभिन्न वार्डो में फागिंग नहीं हो रही है। जिससे मच्छरों की तादाद बढ़ रही हैं, और रुके हुए पानी में तीन दिन के भीतर एंटी लार्वा का अंडा मच्छर में तब्दील हो जाता है।

मच्छरों को मारने के लिए कीटनाशक दवा मैलाथियान को डीजल में मिलाकर फागिंग की जाती है। हालांकि फागिंग और एंटी लार्वा दवा का छिड़काव नही होने से घास मंडी, धर्मपुर आंगा, तकिया वाला,नई बस्ती जैसे इलाकों में यह समस्या गंभीर बनी हुई है।

मच्छरों की भरमार से दिन हो या रात, बाहर बैठना लोगों का मुश्किल हो गया है। इस पर सब अनजान बने हुए हैं। स्थानीय लोगों ने जल्द ही नगर के मोहल्लों में एंटी लार्वा छिड़काव और साफ-सफाई के व्यवस्था दुरुस्त रखने की मांग की है।

Read More थाना पचोखरा क्षेत्र की इलेक्ट्रिकल्स व्हीकल की दुकान में चोरों ने किया चोरी का प्रयास

संबंधित समाचार