कामिल रज़ा बने मजलिस के नगर अध्यक्ष, कार्यालय का हुआ शुभारंभ
जनपद के नगर पंचायत भोजपुर के निवासी युवा समाज सेवी एवं पूर्व में अपनी लगातार निरंतर सेवा दे रहे, मौ0 कामिल रजा के समाज हित बेहतर व अच्छे कार्य को देखते हुए
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद। जनपद के नगर पंचायत भोजपुर के निवासी युवा समाज सेवी एवं पूर्व में अपनी लगातार निरंतर सेवा दे रहे, मौ0 कामिल रजा के समाज हित बेहतर व अच्छे कार्य को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष अध्यक्ष मोहिद फरगानी मुरादाबाद ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया।
शनिवार को नगर कार्यालय उद्घाटन कर बैठक आयोजित की। इस नियुक्ति से कामिल रजा के शुभचिंतकों ने सोशल मिडिया व फ़ोन के माध्यम से बधाई सन्देश भेजे व शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर नवनियुक्त नगराध्यक्ष ने कहा की वह मज़दूरों व असहाय लोगो की आवाज़ बन कर समाज हित मे कार्य करूँगा और मै जल्द ही संगठन का विस्तार कर प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराऊंगा साथ ही शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर जिला अध्यक्ष मोहिद फ़रगानी, मोहम्मद कामिल रज़ा, नदीम चौधरी पूर्व प्रत्याशी, वली अहमद, तस्लीम मुल्लाजी, अर्फी, आरिफ, हाशिम, रियाज इंसाफ, मुजम्मिल, अनीस, गब्बर, पप्पू उर्फ आसिफ, इरफान, वासिफ, आदिल, आतिफ,हस्सान,मौ0 फिरोज विधानसभा अध्यक्ष देहात आदि।

