लाठी-डंडों से गूंजी रात, पुलिस फिर पहुंची देर से, मुकदमा दर्ज

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम गजरौला सैद में उस समय हड़कंप मच गया जब पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम गजरौला सैद में उस समय हड़कंप मच गया जब पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में महिला समेत कई लोग घायल हो गए। घायल परिवार का आरोप है कि पुलिस देर से पहुंची और कार्रवाई के नाम पर पहले कागज़ी खानापूर्ति में उलझी रही।

जानकारी के अनुसार, ग्राम निवासी मुजफ्फर पुत्र छोटे ने बताया कि दिनांक 25 अक्तूबर 2025 की रात करीब 8 बजे, उनके ही भाई यूनूस पुत्र छोटे, उसके बेटे इकराम व मोनिश, तथा दामाद फहीम पुत्र नामालूम ने पुरानी रंजिश के चलते घर पर हमला कर दिया। गाली-गलौज का विरोध करने पर सभी ने लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी।

हमले में मुजफ्फर, उनकी बुआ बानो और भाई मोहम्मद रफी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों का कहना है कि मोहम्मद रफी के सिर पर गंभीर चोट आई है। आरोपियों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी।

घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने थाना भोजपुर में तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की रफ्तार हमेशा की तरह कछुआ जैसी रही घटना के काफी देर बाद मौके पर पहुंची।

Read More प्रेम विवाह से बिखरे घरों में एसआईआर ने लौटाई फिर से रोशनी

संबंधित समाचार