आत्महत्या करने को उकसाने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फोन चोरी के विवाद में टॉर्चर कर दिलाया मौत का दर्द,आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी गिरफ्तार।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। फोन चोरी के विवाद में टॉर्चर कर दिलाया मौत का दर्द,आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी गिरफ्तार, मुरादाबाद के थाना भगतपुर क्षेत्र में हुए आत्महत्या प्रकरण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वादिनी द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया था कि एक फोन चोरी के मामले में अभियुक्त ने उसके पति को कथित रूप से टॉर्चर किया, जिसके मानसिक दबाव में आकर पीड़ित ने रेलवे ट्रैक पर कटकर आत्महत्या कर ली।
तहरीर के आधार पर थाना भगतपुर में मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत विवेचना शुरू की। जांच के दौरान रविवार को वांछित अभियुक्त शानू पुत्र महबूब, निवासी हटहट गोदी थाना भोजपुर, हाल निवासी असलातपुरा थाना गलशहीद को उपनिरीक्षक जयवीर सिंह और हमराही पुलिस टीम ने जालपुर हॉल्ट, रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है और प्रकरण को गंभीर अपराध की श्रेणी में रखते हुए तेजी से आगे की कार्यवाही की जा रही है।

