श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ने प्रिया अग्रवाल को बनाया अध्यक्ष 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट द्वारा प्रिया अग्रवाल को अध्यक्ष पद का दायित्व सौंंपा गया है।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (अरशद)। श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट द्वारा प्रिया अग्रवाल को अध्यक्ष पद का दायित्व सौंंपा गया है। इस अवसर पर प्रिया अग्रवाल ने बताया कि ये मेरे लिए परम गौरव और प्रेरणा का विषय है। यह दायित्व प्रदान करने हेतु श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट तथा संगठन के सभी पदाधिकारियों का हृदय से धन्यवाद एवं आभार।

 इस अवसर पर महाकालेश्वर धाम, दिल्ली रोड, मुरादाबाद में संपन्न भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह ने नारी नेतृत्व, संगठन की एकजुटता और सेवा भावना को और अधिक दृढ़ किया। यह दायित्व मेरे लिए केवल पद नहीं, बल्कि सनातन, समाजहित, संगठन विकास और नारी सशक्तिकरण के प्रति और गहन समर्पण का संकल्प है। आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सफल आयोजन हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

संबंधित समाचार