छात्राओं को मानसिक, सामाजिक सशक्त कर उन्हे आत्मनिर्भर के गुण सिखाए

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

राजकीय महाविद्यालय भोजपुर मुरादाबाद में मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को परामर्श सत्र एवं आत्म-सुरक्षा प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस संवाददाता (मुरादाबाद)। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को मानसिक, सामाजिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाना तथा उन्हें आत्मनिर्भर, जागरूक और आत्मविश्वासी बनाना रहा। मुख्य वक्ता डॉ.अमित कुमार द्वारा आयोजित परामर्श सत्र में छात्राओं को जीवन में आने वाली मानसिक, सामाजिक एवं व्यक्तिगत चुनौतियों से निपटने के उपाय बताए गए।

उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा केवल शारीरिक सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आत्मविश्वास, आत्मसंयम और सजगता का प्रतीक है। उन्होंने छात्राओं को यह प्रेरणा दी कि वे अपने अधिकारों को जानें आवश्यकता पड़ने पर उनका प्रयोग करें और हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार ने की।

उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि मिशन शक्ति जैसे कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में शिक्षा, आत्म-अनुशासन और साहस को अपनाएं, जिससे वे समाज में समानता और सुरक्षा की भावना को सशक्त बना सकें।

संबंधित समाचार