चोरों का आतंक जारी 08 किसानों के ट्यूबवेल से स्टार्टर केबिल चोरी
मैनाठेर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है, कि किसान दहशत में हैं।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। मैनाठेर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है, कि किसान दहशत में हैं। मामला क्षेत्र के कम से कम 08 किसानों के नलकूपों से जुड़ा है, जहां चोरों ने रात के अंधेरे में धावा बोला और स्टार्टर केबिल चुरा लिए, किसानों के अनुसार, चोरों ने ट्यूबवेल पर लगे स्टार्टर के पास से उपकरण कॉपर के केबिल काट लिए और उन्हें चुराकर ले गए।
एक साथ इतनी बड़ी संख्या में केबिल चोरी होने से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। और उनके सिंचाई कार्य बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। पीड़ित किसानों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को घटना की लिखित सूचना दी है। उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र देकर क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और इन चोरों के गिरोह को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
किसानों का कहना है, कि अगर जल्द ही इन चोरियों पर अंकुश नहीं लगा, तो उनकी खेती-बाड़ी पूरी तरह चौपट हो जाएगी। पुलिस ने किसानों को जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

