चोरी की बाइक समेत आरोपी को पकड़ा

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम ताजपुर स्थित फरहत मस्जिद के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

मुरादाबाद। थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम ताजपुर स्थित फरहत मस्जिद के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया। जानकारी के अनुसार, वादी मोहम्मद सुफियान पुत्र इकबाल हुसैन निवासी नकटपुरी कला लखनपुर थाना भोजपुर ने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी।

काफी तलाश के बाद उन्होंने आरोपी को सिल्वर रंग की स्प्लेंडर के साथ पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान महफूज पुत्र महमूद निवासी गली नंबर 3, वारसी नगर थाना मुगलपुरा मुरादाबाद के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने चोरी की बात स्वीकार की है।

संबंधित समाचार