गौवंशीय अवशेष मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, हिंदू संगठनों का विरोध 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

कुंदरकी थाना क्षेत्र में अचानक गौवंशीय अवशेष मिलने से लोगों में आक्रोश,लगातार बढ़ रही समस्याओं से आमजन परेशान रविवार को इसके विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद। कुंदरकी थाना क्षेत्र में अचानक गौवंशीय अवशेष मिलने से लोगों में आक्रोश,लगातार बढ़ रही समस्याओं से आमजन परेशान रविवार को इसके विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। मुरादाबाद कुंदरकी थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक पुल के नीचे गौवंशीय खाल और अवशेष पड़े हुए मिले इस घटना को देखते हुए स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है इस तरह से गोवंश के अवशेष मिलना और हत्या कर देना यह आरोपियों के लिए आसान बात बन गई है।

गौवंशीय की हत्या दिनदहाड़े हो रही हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे किसी आम आदमी की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। इस तरह गोवंश की हत्या करके पुल के नीचे फेंक जाना सबसे बड़ा सवाल यह है आखिर गौवंशीय के अवशेष आए तो आए कहां से हिंदू संगठनों में भी इस घटना को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा हमें सूचना प्राप्त हुई थी कि पुल के नीचे गौवंशीय अवशेष पड़े हुए हैं।

घटना की सूचना पाकर संगठन के भारी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी जसपाल ग्वाल भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया जब इस घटना को लेकर कुंदरकी थाना प्रभारी से बातचीत की गई तो उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि गौवंशीय खाल पड़ी हुई थी,

फिलहाल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपीगण की पकड़ के लिए लगातार पुलिस टीम दबिश दे रही है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिफ्तार कर लिया जाएगा।

Read More ग्राम प्रधान पति सहित चार पर रंगदारी वसूलने का आरोप, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

संबंधित समाचार