नाम बदलकर किन्नर का पेशा, पीड़ित महिला ने डीआईजी से की शिकायत
पीड़िता निवासी पुराना धामपुर हुसैनपुर थाना धामपुर जिला बिजनौर ने डीआईजी परिक्षेत्र मुरादाबाद को प्रार्थना पत्र देकर बताया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (अरशद)। पीड़िता निवासी पुराना धामपुर हुसैनपुर थाना धामपुर जिला बिजनौर ने डीआईजी परिक्षेत्र मुरादाबाद को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि किन्नर पेला शफीका रहती थी और पीड़िता के पति मोहम्मद अशरफ और जेठ मौ0 अकरम के पास तहसील धामपुर के 78 गाँव थे। जिसमे आधा आधा भाग से अपना अपना नेक लेते थे। पति के पास जो किन्नर शफीका पेला रहता था उसकी मृत्यु हो गयी और प्रार्थनी के पति की भी मृत्यु हो गयी।
मृत्यु के बाद धामपुर के 78 गाँवों से मौ0 अकरम जो एक पुरुष है इसने अपना शातिर दिमाग लड़ाया और अपने पास एक नौशाद नाम के व्यक्ति को जो पुरुष है। महिला कपड़े पहनकर अपना नाम नीलम रख कर किन्नर का काम करता है। अपने साथ 2,3 किन्नरो को रख रखा है। मोटी कमाई करके अकरम को दी जाती है, जिससे कि मौ0 अकरम एक बहुत पैसे वाला हो गया और नौशाद नाम का किन्नर जो पुरुष है। अन्दर मकानों के अन्दर घुस जाता है। और अश्लील बातें और अश्लील हरकते करता है।
मौ0 अकरम जो एक पूर्ण रूप से पुरुष है। नौशाद भी पुरुष है जो किन्नरो की टोली किन्नरो के द्वारा उगाई कराकर मोटी कमाई कर रहे है प्रार्थनी के विरोध करने पर प्रार्थनी का जेठ मौ0 अकरम प्रार्थनी के बेटे को झूठे बलात्कार के मुकदमे में फंसाना चाहता है। तथा धमका देता है यदि मेरे काम में कोई हस्तक्षेप किया तो तेरे पूरे परिवार और सारी लड़किया को भरवाकर ले जाऊगाँ
पीड़िता चाहती है कि किन्नरों का हक अधिकार किन्नरों को मिलना चाहिये मौ0 अकरम और नौशाद जो पुरुष है। जिसने अपना नाम नीलम रखकर किन्नर बनकर उगाही करके मौ0 अकरम से सांठ-गांठ करके कमाई कर रहे है इनके खिलाफ जाँच कराकर गहनता से कानूनी कार्यवाही करते हुए उसके परिवार की जान व माल की सुरक्षा की मांग की है।

