ओवरटेक करने के प्रयास में पलट गया ट्रक
एटा शिकोहाबाद मार्ग के पटीकरा पुल के पास एक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया।
नेशनल एक्सप्रेस, जसराना। एटा शिकोहाबाद मार्ग के पटीकरा पुल के पास एक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। ट्रक के पलटने से उसमें बैइे तीन लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए भेज दिया। वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लगी रही और बोरियां सडक पर फैल गई।
एक ट्रक पंजाब से कृषि से संबंधित समान लेकर शिकोहाबाद की तरफ आ रहा था। ट्क को सिकन्दराराऊ निवासी चालक ब्रजेश कुमार चला रहा था। उसके साथ एटा निवासी परिचालक ब्रजेश कुमार एवं ब्रजेश की बच्ची मानवी मौजूद थी। ट्रक एटा शिकोहाबाद मार्ग के पटीकरा पुल के पास पहुंचा था कि तभी पीछे से आ रही बस ने आगे निकलने के लिए ट्रक को ओवरटेक किया।
ओवरटेक के दौरान अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया। ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। पलटने से ट्रक में बैठे बच्ची सहित तीनों लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने ट्रक की केबिन में फंसे तीनों को बाहर निकाला। जानकारी मिली तो थाना जसराना पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया।

