बीस वर्षीय सोनू हुआ लापता, तलाश जारी

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद के थाना जसराना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दिनौली गोरवा से 8 मार्च 2025 शनिवार को सुबह 5:00 से सोनू उम्र 20 वर्ष नामक युवक जिसका रंग गोरा है।

नेशनल एक्सप्रेस, जसराना। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दिनौली गोरवा से 8 मार्च 2025 शनिवार को सुबह 5:00 से सोनू उम्र 20 वर्ष नामक युवक जिसका रंग गोरा है कहीं लापता है। परिजनों के अनुसार वह एक मंद बुद्धि का व्यक्ति था।

परिवार के लोगो ने काफी तलास किया लेकिन अभी तक नहीं मिला जिसकी गुमसुदी का मुकदमा थाना क्षेत्र में भी पंजीकृत कराया है । परिजनों ने अपील की आगरा किसी को मिले तो उनके परिजनों या संबंधित थाना क्षेत्र में संपर्क करें ।

संबंधित समाचार