अमरोहा डाकघर में हवाई फायर, ग्राहकों में मचा हड़कंप
शुभम त्यागी के विवाद के दौरान सुरक्षा गार्ड ने फायर किया, पुलिस ने हालात काबू में किए।
नगर के मुख्य डाकघर में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने अचानक अपनी बंदूक से फायर कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनते ही डाकघर में ग्राहकों और स्टाफ में अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। महिलाएं और बच्चे चीखते हुए भागने लगे।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, अमरोहा। नगर के मुख्य डाकघर में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने अचानक अपनी बंदूक से फायर कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनते ही डाकघर में ग्राहकों और स्टाफ में अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। महिलाएं और बच्चे चीखते हुए भागने लगे।
जानकारी के अनुसार, तहसील नौगावां क्षेत्र के गांव निवासी और पुलिस में तैनात सिपाही शुभम त्यागी अपनी पत्नी व बच्चे के साथ आधार कार्ड बनवाने डाकघर आए थे। कार्ड बनाने को लेकर डाकघर स्टाफ के साथ उनकी कुछ नोकझोंक हुई, इसी दौरान सुरक्षा गार्ड ने अपनी बंदूक से हवाई फायर किया।
शुभम त्यागी का आरोप है कि जब उन्होंने डाकघर मैनेजर द्वारा फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वीडियो बनाने की कोशिश की, तो मैनेजर ने गेट बंद कर उनके मोबाइल को छीन लिया और मारपीट की। इस दौरान गार्ड ने फायर कर दिया, जिससे डाकघर में अफरातफरी मच गई। बाद में शुभम का मोबाइल रीसेट कर उन्हें वापस कर दिया गया।
सुरक्षा गार्ड का कहना है कि उन्होंने केवल सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हवाई फायर किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर हालात काबू में किए। सीओ शक्ति सिंह ने बताया कि अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है। अगर तहरीर मिलती है तो अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।