दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक एवं आदिवासी समाज पर अत्याचार के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

गुरुवार को भीम आर्मी जिलाध्यक्ष दलवीर सिंह के नेतृत्व में एक ज्ञापन माननीय राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री जी के नाम सौंपा गया।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (दुर्वेश कुमार)। गुरुवार को भीम आर्मी जिलाध्यक्ष दलवीर सिंह के नेतृत्व में एक ज्ञापन माननीय राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री जी के नाम सौंपा गया जिसमें उन्होंने देशभर में लगातार बढ़ रहे दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और आदिवासी समुदाय पर हो रहे अत्याचार, शोषण और अपराधों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन में देश के विभिन्न राज्यों जैसे हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, गुजरात, कर्नाटक, पंजाब और पश्चिम बंगाल में हुई घटनाओं का उल्लेख किया गया है। इन प्रकरणों में आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने और जातीय भेदभाव रोकने के ठोस कदम उठाने की मांग की गई है।

 इस दौरान जिलाध्यक्ष दलवीर सिंह ने कहा कि समाज में बराबरी और संविधान की गरिमा बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि दलितों और कमजोर वर्गों के खिलाफ हो रहे अपराधों पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए। 

साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के माननीय मुख्य न्यायाधीश से भी ऐसे मामलों में शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने की अपील की है। वहीं उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार और प्रशासन ने इन प्रकरणों को गंभीरता से नहीं लिया, तो देशभर में आंदोलन तेज किया जाएगा।

Read More गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने का आयोजन

संबंधित समाचार