अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक का हुआ आयोजन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद के जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को तहसील टूण्डला में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)।  जनपद के जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को तहसील टूण्डला में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, फिरोजाबाद द्वारा वर्तमान में केन्द्रीय सैनिक बोर्ड एंव राज्य सैनिक बोर्ड द्वारा संचालित ऑन लाइन योजनाओं एवं लीगल ऐड सैल फॅार ई.एस.एम. के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा पात्रता के आधार पर लाभ प्राप्त करने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

मौके पर उपस्थित वीर नारियों/पूर्व सैनिक आश्रितों के साथ-साथ अन्य पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना गया। उक्त अवसर पर निःशुल्क मेडीकल कैम्प भी लगाया गया। जिसके दौरान कही मामलों को लेकर जानकारी ली गई और पाया कि विभिन्न मामलों में कोई भी शिकायतें प्राप्त नहीं हुयी। कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास फिरोजाबाद के नवीन कार्यालय भवन एवं विश्राम गृह हेतु मानकानुसार मुख्यालय के नजदीक निःशुल्क भूमि आवंटन के सम्बन्ध में चर्चा हुयी।

कार्यालय में सी.सी. टी.वी कैमरे/वायोमैट्रिक्स आदि के साथ साथ विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुयी। साथ ही अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) द्वारा बैठक के अतिरिक्त किसी भी समस्या हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में आकर अवगत कराने एवं समस्या का त्वरित निस्तारित कराये जाने का आश्वासन दिया गया।

बैठक में यह भी आश्वस्त किया गया कि भविष्य में किसी भी पूर्व सैनिक, वीर नारी एंव उनके आश्रितों की समस्यायें संज्ञान में आती है तो उनका त्वरित गति से नियमानुसार निस्तारण किया जाय।

Read More गुरु नानक की शिक्षाएं समाज के लिए प्रेरणास्रोत: आदित्यनाथ

उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) संगीता गौतम, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, फिरोजाबाद, उप जिलाधिकारी टूण्डला अंकित वर्मा, तहसीलदार, टूण्डला, ए.सी.एम.ओ. फिरोजाबाद, ई.सी.एच.एस. पालीक्लीनिक प्रतिनिधि हैडक्लर्क कम एडमिन सूबेदार परमवीर सिंह (रिटा0), कैप्टन आशीष कुमार मित्तल (अ0प्रा0), अन्य जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कार्यालय कर्मचारी राघवेन्द्र सिंह, सूबेदार प्रमोद कुमार (रिटा0) राम कुमार सिंह यादव, मु0 लुकमान, कु0 सपना (आ0सो0क0), पूर्व सैनिक, वीर नारी एवं पूर्व सैनिक आश्रित आदि उपस्थित रहे।

Read More गवाही से नदारद थानाध्यक्ष टूण्डला पर अदालत सख्त, गिरफ्तारी वारंट जारी

संबंधित समाचार