डीएम एसएसपी ने किया पीसीएस परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, विपिन कुमार (फिरोजाबाद)। जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने जनपद के विभिन्न केंद्रों पर संचालित की जा रही पीसीएस परीक्षा की व्यवस्थाओं का भ्रमणशील रहते हुए जायजा लिया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, विपिन कुमार (फिरोजाबाद)। जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने जनपद के विभिन्न केंद्रों पर संचालित की जा रही पीसीएस परीक्षा की व्यवस्थाओं का भ्रमणशील रहते हुए जायजा लिया । इस क्रम में वह पीडीजैन इंटर कॉलेज गए, जहां पर उन्होंने छात्रों को प्रवेश के दौरान ली जा रही चेकिंग और यहां लगे सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम इत्यादि को भी देखा और उन्होंने वहां व्यवस्थाओं में लगे
कक्ष निरीक्षकों को निर्देश दिए की, परीक्षा के दौरान सदैव सतर्क रहें, इसके बाद वह दाऊ दयाल गर्ल्स कॉलेज गए, जहां पर भी उन्होंने परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक जांच और कंट्रोल रूम को देखा, साथ ही उन्होंने यह भी निर्देशित किया की परीक्षा में लगे अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा कोई भी अन्य व्यक्ति अंदर प्रवेश करने न पाए।
इसके अलावा जिलाधिकारी और वारिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिरसागंज स्थित गिरधारी इंटर कॉलेज भी गए, वहां पर उन्होंने कंट्रोल रूम के देखने के साथ-साथ विभिन्न कक्षाओं में जाकर व्यवस्थाओं को देखा ।