सीडीओ की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर अंकित परियोजनाओं को लेकर बैठक संपन्न

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर अंकित परियोजनाओं को लेकर बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद(विपिन कुमार)। मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर अंकित परियोजनाओं को लेकर बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया, मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा करते हुए समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन-जिन विभागों की रैंकिंग मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर सी और डी श्रेणी में है।

वह समस्त विभाग अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं, अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहे, खासकर उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में बी श्रेणी में आने पर बैंकर्स पर, 15 में वित्त आयोग के तहत ग्राम पंचायत में सी श्रेणी आने पर, स्वच्छता फेज-2 में डी श्रेणी आने पर, मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों पर गहरी नाराजगी की व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि अपने कार्यों में गुणवत्ता के साथ-साथ ससमय पूरा करने का भी लक्ष्य करके, जिससे नागरिकों को समय पर इन योजनाओं से आच्छादित किया जा सके और इसका लाभ भी दिलाया जा सके, मुख्यमंत्री विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

पोर्टल पर योजनाओं से संबंधित जानकारी समय से अपडेट करें, किसी प्रकार की लापरवाही इसमें नहीं बरती जाए, बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।

Read More एसआईआर की रफ्तार तेज: एसडीएम अंकित वर्मा खुद बाइक से कर रहे मैदानी निरीक्षण

संबंधित समाचार