मेडिकल कॉलेज की लापरवाही उजागर: वृद्ध महिला ने खुद खींचा स्ट्रेचर, वीडियो हुआ वायरल

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद के सरकारी मेडिकल कॉलेज की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। जनपद के सरकारी मेडिकल कॉलेज की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में एक वृद्ध महिला खुद ही स्ट्रेचर खींचती नजर आ रही है, जबकि आसपास कोई भी स्वास्थ्यकर्मी उसकी मदद के लिए मौजूद नहीं दिखाई दिया।

बताया जा रहा है कि महिला अपने बीमार परिजन को इलाज के लिए लेकर अस्पताल पहुंची थी, लेकिन मौके पर कोई वार्ड बॉय या कर्मचारी न मिलने पर उसने मजबूरी में खुद ही स्ट्रेचर खींचना शुरू कर दिया।अस्पताल में मौजूद अन्य लोगों ने यह दृश्य देखकर वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं मेडिकल कॉलेज में आम हो गई हैं, जहाँ मरीजों और उनके परिजनों को खुद ही सारी जिम्मेदारी निभानी पड़ती है। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि, अब तक अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

संबंधित समाचार