करवा चौथ की रात सनसनी -- कुर्सी पर मिली महिला की लाश, आत्महत्या या हत्या?

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

करवा चौथ की रात टूंडला क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नवविवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। करवा चौथ की रात टूंडला क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नवविवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार सुबह वसई निवासी सोनू कुशवाह की पत्नी सपना (30 वर्ष) का शव घर के अंदर कुर्सी पर बैठी अवस्था में मिला। यह दृश्य देखकर मौके पर पहुंचे लोग और पुलिस दोनों हैरान रह गए।

क्योंकि सामान्य आत्महत्या के मामलों में यह स्थिति असामान्य पाई गई। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम, क्षेत्राधिकारी टूंडला अमरीश कुमार और थानाध्यक्ष अंजीश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घर की बारीकी से तलाशी ली।

परिजनों ने उठाए गंभीर सवाल

मृतका के मायके पक्ष ने आत्महत्या की बात को सिरे से खारिज करते हुए इसे सुनियोजित हत्या बताया है। सपना के भाई संजय सिंह ने पति सोनू और उसके परिवार पर मारपीट व हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सपना दलित (एससी) समाज से थी और संभव है कि जातिगत तनाव या पारिवारिक विवाद के चलते उसके साथ अत्याचार किया गया हो।

Read More कोचिंग संस्थान पर साइबर अपराध की पम्पलैट बांटकर दी जानकारी 

जानकारी के अनुसार, सपना और सोनू ने लव मैरिज की थी। घटना से ठीक एक दिन पहले ही सोनू का परिवार इस घर में आकर रहने लगा था। सपना के मामा, जो स्टेशन रोड सब्जी मंडी क्षेत्र के निवासी और सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक हैं, भी घटनास्थल पर पहुंचे और अपनी भांजी की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की।

Read More टूंडला रेलवे स्टेशन बना “विज्ञापन चौक” – स्टेशन बोर्ड पर छाए राजनीतिक और धार्मिक फ्लेक्स

पुलिस की जांच कई कोणों से जारी

Read More पुलिस की कछुआ चाल, मारपीट का वीडियो वायरल,दो दिन में दूसरी बार भिड़े

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामला आत्महत्या और हत्या, दोनों पहलुओं से जांच के दायरे में है। इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने बताया — “अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। सभी साक्ष्यों को सुरक्षित रखकर जांच की जा रही है। सत्य जो भी होगा, सामने लाया जाएगा।”

मोहल्ले में दहशत, लोगों में सवाल

स्थानीय निवासियों का कहना है कि सपना का शव कुर्सी पर बैठी हालत में मिलना बेहद अजीब था। किसी ने पहले ऐसा दृश्य नहीं देखा। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग यह समझ नहीं पा रहे कि यह आत्महत्या का मामला है या साजिश का परिणाम।

अब निगाहें पुलिस जांच पर

फिलहाल पुलिस की जांच पर ही यह निर्भर करेगा कि करवा चौथ की यह रात एक दर्दनाक आत्महत्या की कहानी बनेगी या खौफनाक हत्या का खुलासा करेगी। सपना की मौत ने न सिर्फ एक परिवार को तोड़ दिया है, बल्कि समाज में महिला सुरक्षा, जातिगत भेदभाव और वैवाहिक तनाव जैसे कई गंभीर सवालों को भी फिर से उजागर कर दिया है। 

संबंधित समाचार