कपड़े के रोल सहित रुई में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

रविवार दोपहर मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र में शाहबाद रोड स्थित एक कपड़ा गोदाम में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। रविवार दोपहर मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र में शाहबाद रोड स्थित एक कपड़ा गोदाम में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे गोदाम में रखा लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया। लगभग 16 मिनट में करीब लाखों रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

आग लगते ही मचा अफरा-तफरी मिली जानकारी के अनुसार, बिलारी के नगलिया जट निवासी अफजाल मलिक का यह गोदाम शाहबाद रोड पर स्थित है, जहां रुई से बने तकिए और गद्दे तैयार किए जाते थे। दोपहर लगभग 12 बजे अचानक गोदाम से घना धुआं उठता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में मशीनों, कपड़े के रोल, फोम और रुई में लगी आग ने पूरे गोदाम को आगोश में ले लिया।

दमकल ने समय रहते संभाला मोर्चा सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर दमकल की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंचतीं, तो आग पास की इमारतों तक भी फैल सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

गोदाम मालिक ने जताई भारी नुकसान की आशंका गोदाम मालिक अफजाल मलिक ने बताया कि अंदर लाखों रुपये का कपड़ा, तैयार तकिए, गद्दे और सिलाई मशीनें रखी हुई थीं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस और दमकल विभाग ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Read More पीएम की मन की बात के 128वां संस्करण में कार्यक्रम आयोजित 

संबंधित समाचार