रात-दिन काम करता रहा, फिर भी लक्ष्य हासिल नही कर पाया, रात मुश्किल से कटती है.. मृतक सर्वेश
मुरादाबाद में SIR से तंग BLO ने दी जान, सुसाइड नोट में बताई अपनी पीड़ा मुरादाबाद स्थित भोजपुर थाना क्षेत्र के बहेड़ी ब्रह्मनान गांव में बीएलओ सर्वेश सिंह ने आत्महत्या कर ली।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। मुरादाबाद में SIR से तंग BLO ने दी जान, सुसाइड नोट में बताई अपनी पीड़ा मुरादाबाद स्थित भोजपुर थाना क्षेत्र के बहेड़ी ब्रह्मनान गांव में बीएलओ सर्वेश सिंह ने आत्महत्या कर ली।पुलिस और परिजनों को मौके से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह एसआईआर टारगेट पूरा नहीं कर पा रहा है। रात दिन बहुत टेंशन में रहता हूं। जिसकी वजह से आत्महत्या करने को मजबूर हूं।
सहायक अध्यापक के पद तैनाते थे सर्वेश 46 वर्षीय सर्वेश सिंह भगतपुर टांडा ब्लॉक के जाहिदपुर सीकमपुर गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने बताया कि सात अक्तूबर को उन्हें बीएलओ बनाया गया था। घर पर फंदे से लटकी मिली लाश रविवार की सुबह उनका शव घर में ही फंदे पर लटका मिला है।
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने मामले की जांच की जा रही है। मृतक के द्वारा छोड़े गए दो पेज के नोट में लिखा है, कि लगातार टारगेट और अधिकारियों के दबाव के कारण वे गहरे तनाव में थे। नोट में उन्होंने लिखा रात-दिन काम करता रहा, फिर भी SIR का लक्ष्य हासिल नहीं कर पा रहा हूं।
रात बहुत मुश्किल और चिंता में कटती है। सिर्फ 2-3 घंटे ही सो पा रहा हूं। चार बेटियां हैं, दो की तबीयत ठीक नहीं है। मुझे क्षमा करें। नोट में आर्थिक और पारिवारिक दबाव के साथ-साथ ऑफिस लक्ष्य और लगातार लगने वाले गैर-शैक्षिक कामों का विवरण भी बताया गया है जिससे स्पष्ट होता है कि शिक्षक लंबे समय से मानसिक व शारीरिक थकान झेल रहे थे।
पत्नि बबली और माता सोमती तथा बेटियों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक सर्वेश ने सुसाइड नोट में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा निर्वाचन अधिकारी मुरादाबाद के नाम एक प्रार्थना पत्र भी छोड़ा है। साथ ही उन्होंने इस नोट में ये खुलासा किया है उनकी सेवा से मिलने वाली धनराशि उनकी पत्नि को मिलने चाहिए ताकि मेरी बेटियों का सहारा बन सके, और मेरी चारों बेटियों का ख्याल रखना ये मासूम है...मृतक सर्वेश (सुसाइड नोट)

