एमडीए का बुलडोज़र चला 05 बीघा में अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त
महानगर में अवैध निर्माण और प्लॉटिंग के खिलाफ मुरादाबाद विकास प्राधिकरण एमडीए का अभियान जारी है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद। महानगर में अवैध निर्माण और प्लॉटिंग के खिलाफ मुरादाबाद विकास प्राधिकरण एमडीए का अभियान जारी है। पंडित नगला रोड क्षेत्र में एमडीए की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 05 बीघा में फैली अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। एमडीए अधिकारियों के अनुसार, संबंधित भूमि पर बिना मानकों और स्वीकृति के कॉलोनी बसाई जा रही थी।
।। मौके पर जेसीबी मशीनों की मदद से सड़कें व निर्माणाधीन ढांचे तोड़कर समतल कर दिए गए। अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ यह कार्रवाई प्रशासन के निर्देश पर की गई है। एमडीए ने स्पष्ट किया है कि शहर में बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा।

